गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के सभी 25 खिलाड़ियों ने जीते मेडल,

औरैया

गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के सभी 25 खिलाड़ियों ने जीते मेडल,

By

November 10, 2022

दिबियापुर । बीते 7~9 नवंबर को फर्टिलाइजर डीएवी बबराला में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंडर 19 बॉयज जोनल टूर्नामेंट में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लगभग 26 डीएवी विद्यालयों से चुन कर आए लगभग 570 खिलाड़ियों ने मुकाबला किया। गेल डीएवी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस, योगा और चेस की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं क्रिकेट और बैडमिंटन के खेल में विद्यालय ने उपविजेता की ट्रॉफी जीती। गेल डीएवी की टीम से चयनित 10 खिलाड़ी अगले माह होने वाले डीएवीनेशनल स्पोर्ट्स में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। गेल डीएवी के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड और 14 सिल्वर जीत कर टूर्नामेंट की ओवरऑल चैंपियंस

यह भी देखें: पांच नदियों के संगम में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ट्रॉफी यूपी क्लस्टर २ के नाम की। प्राचार्या दीपा शरण ने टूर्नामेंट से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी टीम की प्रशंसा की और उन्हें डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट में शामिल होने गए सभी 25 खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और सभी खिलाड़ी मेडल्स के साथ लौटे। टेबल टेनिस में मुदित(१२),विवेक(१२)मधुर(१२) ने गोल्ड अपने नाम किया ,वहीं सूर्यांश(१०) ,आयुष(८) और पीयूष(६) ने योग प्रदर्शन का गोल्ड अपने नाम किया। आयुष(१२), सत्यम(९) , राघवेंद्र(४), हर्षित(८) और अजय (८) ने शतरंज में स्वर्ण पदक जीता।बैडमिंटन की उपविजेता ट्रॉफी पर आदित्य(१०),अनिर्वेद(१०), विशाल (१०) और आर्यन (९) अपना कब्जा जमाया। अनुनय,रुद्राक्ष,हेमंत,यश(सभी कक्षा १२), तनिष्क(११), युग, सशांत,दिव्यांशु (१०), त्रिनयन (९), गोपाल(९) ने शानदार खेल दिखाते हुए क्रिकेट की उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की।