Tejas khabar

अक्षत कलश यात्रा का कस्बा सहार सहित अन्य नगरों में हुआ भव्य स्वागत

अक्षत कलश यात्रा का कस्बा सहार सहित अन्य नगरों में हुआ भव्य स्वागत

औरैया । 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है ।शनिवार को कस्बा सहार सहित अन्य नगरों में भी अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण विग्रह के रूप में सवार थे जगह-जगह महिलायें और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे जगह जगह महिलाओं द्वारा आरती पूजन और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे |

यह भी देखें : जसवंतपुर गांव में सांसद ने पात्रों को पीएम आवास, आयुष्मान योजना के कार्ड किए वितरित

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर आज सहार में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया पूरे कस्बे में यात्रा निकालने के बाद यात्रा बेला होते हुए बिधूना के लिए निकल गयी।सुरक्षा को लेकर सहार थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तौनत रहा।यात्रा निकालने से पहले अक्षत कलश पूजन संघ के जिला प्रचारक अनूप जी,कार्यक्रम संयोजक अरविन्द्र दुबे,कार्यक्रम संयोजक रामौतार वर्मा,सह समन्वयक अरविन्द्र शुक्ला, अश्वनी पाण्डेय, अशोक कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, आदि द्वारा किया गया इसके बाद यात्रा निकाली गई यात्रा में अशोक दोहरे,संजय अगिनहोत्री, रवि पाण्डेय, मंजुल पाठक,अशोक वर्मा,शिवम कुशवाह, मोहित अगिनहोत्री, आलोक पाण्डेय राजेन्द्र भदौरिया सहित भारी संख्या में महिलायें उपस्थिति रहीं।

Exit mobile version