Tejas khabar

जसवंतपुर गांव में सांसद ने पात्रों को पीएम आवास, आयुष्मान योजना के कार्ड किए वितरित

जसवंतपुर गांव में सांसद ने पात्रों को पीएम आवास, आयुष्मान योजना के कार्ड किए वितरित

औरैया | जसवंतपुर गांव में सांसद ने पात्रों को पीएम आवास, आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दीं। कहा कि सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न होने के चलते गांवों में रहने वाले पात्र लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते है। इससे उनका सही से विकास नहीं हो पाता है। लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होने के साथ गांव को आदर्श बनाने के लिए बच्चों को शिक्षा, स्वच्छता आदि में योगदान देना चाहिए।

यह भी देखें : देवकली मंदिर में ट्रस्ट द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनीं। वहीं सिखरना गांव में सांसद ने अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, भाजयुमो जिला मंत्री रवि सेंगर के साथ कंबल वितरित किए। इसके अलावा मिश्रपुर मानिकचंद गांव में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान एसडीएम अजीतमल राकेश कुमार, सीओ अजीतमल भरत पासवान, बीडीओ औरैया बब्बन प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, उपाध्यक्ष शिवम दीक्षित, अरविंद सेंगर, श्यामकिशोर चौबे, सौनेंद्र चौबे आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version