इटावा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा प्रमुख को पहले अपने परिवार को एकजुट करने पर मंथन करना चाहिये और उसके बाद भाजपा के विधायकों को तोड़ने की सोंचे। इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस में गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने सपा अध्यक्ष द्वारा उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि केशव प्रसाद तो किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं लेकिन आखिलेश यादव पहले अपने परिवार और पार्टी को संभालें।
यह भी देखें: दिगंबर जैन मंदिर मे दशलक्षण महापर्व पर उत्तम तप के दिन किये गए कार्यक्रम
श्री चौधरी ने कहा कि पहले अखिलेश यादव अपने परिवार, पार्टी को एक कर लें उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को तोड़ने की सोचें। केशव प्रसाद मौर्या भाजपा की विचारधारा के शख्स हैं। उन्होंने कई प्लेटफार्म पर काम किया है, वह किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। प्रदेश में पार्टी के कार्यक्रम, अभियान आगे बढ़ाए जा रहे हैं। इस समय हमारी सरकार है तो सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रहीं हैं।