इटावा-दिन मंगलवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर फूलन देवी डांडा मे दशलक्षण महापर्व के सातवें दिन उत्तम तप के दिन कार्यक्रम किये गये।प्रातःकाल श्री जी का अभिषेक पीले वस्त्र इंद्रो द्वारा किया गया ,ऐसा लग रहा था मानो स्वर्ग से देव आ गये हों। इसके उपरांत संगीत के साथ समूहिक पूजन किया गया जिसमें महिलाएं और पुरूषों मधुर आवाज के साथ और महिलाओं ने नृत्य के साथ भगवान की भक्ति एवं पूजा की गई।
यह भी देखें: सक्षम की जागरूकता गोष्ठी में नेत्रदान का महत्व समझाया
सांयकाल श्रीजी के समक्ष महिलाओं ने गाजेबाजे और भक्ति के साथ नृत्य किया जयपुर से आये हुऐ पंडित विशाल जैन के द्वारा प्रवचन किये गये इसके उपरांत बच्चों के संस्कृति कार्यक्रम किये गये। जिसमें पुरूषों और महिलाएं व बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया। जिससे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र जैन हैपी और महिलाएं श्रीमती अनीता जैन नीता जैन ज्योति जैन ,प्रीती ,पुष्पा, मधु ,शैलजा दीक्षा,शालनी, पुरूष सुनील जैन पंकज जैन मधुकर जैन अवधेश जैन , वैभव ,अंशुल आदि मौजूद रहे जिसमें श्री दिंगबर जैन पंचायती मंदिर पंसारी टोला , लालपुरा बरहीपुरा ,करनपुरा , नयाशहर नशिया जी आदि मे कार्यक्रम चल रहे है।