ब्राह्मण समाज द्वारा औरैया में भी निकलेगी शोभायात्रा
औरैया। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद दिबियापुर के तत्वाधान में 10 मई को भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकालेगी। शोभा यात्रा नगर के बाबा परमहंस की बगिया, रेलवे स्टेशन परिसर से नहर तिराहा, ओवर ब्रिज होते हुए फफूंद चौराहा एवं थाना तिराहा से ककराही पुलिया होते हुए वैभवी गार्डन, विकास कुंज में मध्यान्ह 12 बजे पहुंचेगी। तदोपरांत विद्वान मनीषियों द्वारा भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम के अंत में एक विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया है ।
यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का बयान
परिषद के मुख्य संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शोभा यात्रा में दिबियापुर नगर के एवं क्षेत्रीय समस्त हिन्दू समाज के लोगों को सपरिवार आमन्त्रित किया गया है। अतः सभी लोगों से आग्रह है कि कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे बाबा परमहंस की बगिया में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की कृपा करें। वही औरैया में भी विशाल परशुराम जी की शोभा यात्रा निकलेगी। बुधवार को ब्राह्मण समाज के नीरज चौधरी ने यह जानकारी दी।