Home » अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप

अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप

by
अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप
अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप
  • अनिल शुक्ला वारसी के साथ थाने पहुंची प्रतिभा शुक्ला
  • पुलिस अधिकारीयों ने कार्यवायी का दिया भरोशा

कानपूर देहात। सूबे में पुलिस की कार्यशैली सुधर नहीं रही है और न ही भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ले रहा है जिसके चलते अब पुलिस पर जनता के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी सवाल खड़े करना शुरू कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला जहां की सदर कोतवाली के पुलिस चालक पर युवक को थाने से छोड़ने के नाम पर पैसा लेने का आरोप है बीजेपी विधायक ने पूर्व सांसद के साथ-साथ युवक के परिजनों के साथ मिलकर थाने पहुच कार्यवाही को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीर मानते हुए कड़ी कार्यवाही करने की बात कही साथ ही आरोपी चालक को निलंबित करने की कार्यवाही किए जाने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही।

यह भी देखें : पीएचसी डॉक्टर कोरोना काल से नदारत

दरअसल अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के तोड़ा गांव के रहने रूप सिंह ने बताया कि उसका बेटा जितेन्द्र ऑटो चलाता है और वो कल अकबरपुर कस्बे में ऑटो में सवारियों को बैठा रहा था. तभी अकबरपुर कोतवाली की पवन मोबाइल के 2 सिपाही उसके बेटे जितेन्द्र को पकड़कर थाने ले आये और उसको बंद कर दिया जब इस बात की जानकारी उनको हुई तो वह अकबरपुर कोतवाली पहुंचे बेटे की गिरफ्तारी के संबंध में जब पुलिस से जानकारी हासिल की तो कोतवाली पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी।

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल

बस केवल अकबरपुर कोतवाली में चालक पद में कार्यरत सिपाही नरेश ने उनसे बेटे को छोड़ने के नाम पर 14 हजार रुपए की मांग शुरू कर दी.और कहां कि जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक उनके बेटे को नहीं छोड़ा जाएगा। लेकिन किस बात को लेकर उसके बेटे को पकड़ा गया यह कई बार पूछने के बाद भी उसको को नहीं बताया गया इस बात की जानकारी उसने फोन के माध्यम से पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी और बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला को बताई जिसके बाद बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को फोन कर युवक को छोड़ने के लिए कहा. तो इंस्पेक्टर ने 151 की कार्यवाही कर युवक को आज छोड़ने का आस्वासन दिया।

यह भी देखें : कानपुर देहात आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

युवक को थाने से छोड़ने के नाम पर युवक के परिजनों से कोतवाली में तैनात चालक द्वारा रुपए लेने और रुपये लेकर युवक को न छोड़ने के चलते अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला अपने पति पूर्व सासंद अनिल शुक्ल वारसी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News