- सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने रेलमंत्री को सौंपा पत्र, कहा- आमजन और व्यापारियों को हो रही दिक्कत
औरैया । कानपुर देहात के अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने रेल मंत्री से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पत्र सौंपा है। इस पर रेल मंत्री ने एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का भरोसा दिया है। इसके अलावा सांसद ने पत्र में अछल्दा से झींझक तक अंडरपास में जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। सांसद भोले सिंह ने पत्र में कहा, “कंचौसी रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशन है। सैकड़ों मजदूरों और व्यापारियों का दिल्ली और वाराणसी आवागमन होता है। ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव बंद होने और दो जोड़ी मेमो ट्रेनों का संचालन बन्द होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।” रेल मंत्री ने सांसद को ट्रेन के ठहराव का भरोसा दिलाया। इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री को बताया, “डीएफसी ने झीझक से अछल्दा रेलवे स्टेशन तक अंडर पास का निर्माण करवाया है। अंडर पास में पानी निकास के लिए नाली नही बनाई गई है। इससे अंडर पास में बारिश के पानी से जलभराव हो जाता है। जलभराव होने से वाहन चालकों की गाड़ियां पानी मे डूब जाती है। इस वजह से लोग 5 से दस किलोमीटर का चक्कर काटकर कंचौसी और दिबियापुर की ओर से कानपुर देहात और औरैया में आते जाते हैं।