गांजा,चरस व तमंचे हुए बरामद
औरैया। क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान व थाना प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0 प्रशान्त सिंह, हे0का0 रामभरत, हे0का0 रवेन्द्र सिंह, का0 मदनलाल,का0 सुमनेश कुमार ने बीती रात्रि को थाना क्षेत्रान्तर्गत शेखूपुर रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार युवकों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया इस पर पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही व सिखलाये गये |
यह भी देखें : इटावा सांसद हुये दोष मुक्त, जिला जज ने लगायी मुहर
तरीके से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर डाढा थाना फफूँद जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस, 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ, अंशुल चौबे उर्फ अंशू उर्फ हिमाँशू पुत्र प्रमोद चौबे निवासी बनारसीदास औरैया जनपद औरैया के कब्जे से 450 ग्राम चरस तथा व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस UP 79 AA 9241 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर कोतवाली औरैया में पकड़े गए अभियुक्तों पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर ने बताया कि हम लोग गाँजा व चरस की सप्लाई हाईवे पर आते जाते ट्रक वालो को करने के लिये आये थे जिसे बेचकर रूपये कमाते है जिससे अपने शौक व जरूरते पूरी करते है कि अचानक आप लोगो को आता देख पकडे जाने के डर से फायर कर दिया ।