Site icon Tejas khabar

योग वैलनेस सेंटर के सदस्य अजय पाल के द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया सम्मान

योग वैलनेस सेंटर के सदस्य अजय पाल के द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया सम्मान

दिबियापुर। उत्तर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर में प्रतिदिन योग का प्रशिक्षण तीन वर्षों से निशुल्क दिया जा रहा है। योग कक्षा में कई महीनों से आ रहे अजय कुमार पाल ने जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके योग वैलनेस सेंटर का मान बढ़ाया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में परिषदीय शिक्षकों की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

यह भी देखें : एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप

जिसमें पुरुष वर्ग में अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक जीएस राजपूत ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। अजय कुमार को योग वैलनेस सेंटर पर डॉ कप्तान सिंह पाल जी पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें रमेश कुमार शुक्ला, राम प्रकाश अग्निहोत्री, मजिस्टर पाल, रमाकांत त्रिपाठी, सत्यभान सिंह चौहान , रामबाबू भारती, प्रतिष्ठा शुक्ला, कीर्ति बाजपेई आदि योगाभ्यासी शामिल रहे।

Exit mobile version