Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ऐरवाकटरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को दबोचा

ऐरवाकटरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को दबोचा

by
 औरैया।जिले में एरवाकटरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को दबोचा है। पुलिस ने बने अधबने असलहे बरामद किए हैं।


औरैया।जिले में एरवाकटरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को दबोचा है। पुलिस ने बने अधबने असलहे बरामद किए हैं।

  • अभियुक्तों के कब्जे से निर्मित व अर्धनिर्मित 5 असलहा व 5 अदद जिंदा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

औरैया।जिले में एरवाकटरा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को दबोचा है। पुलिस ने बने अधबने असलहे बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में शान्ति व्यवस्था वनाये रखने हेतु जनपद में चलाये जा रहे वांछित एवं इनामिया व जिला बदर ,हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की धर पकड़ में थाना ऐरवाकटरा में बनाई गई पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि को थाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने वाले अभियुक्त रज्जन दिवाकर पुत्र बुलाकीलाल निवासी ऐरवापछेला ,सुखबीर सिंह यादव पुत्र स्व जिलेदार निवासी सबलपुर थाना ऐरवाकटरा को मय शस्त्र फैक्टी के रघुनाथपुर मोड पर आम की बगिया मे ग्राम रघुनाथपुर से गिरफ्तार किया। । जिनके कब्जे से तीन अदद देशी तमंचा 315 बोर , एक अदद देशी बन्दूक 12 बोर , एक अदद तमंचा अर्ध निर्मित 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर ,.दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर ,.एक अदद खोखा 315 बोर सहित कई असलहे व कारतूस तथा अवैध शस्त्र वनानें के उपकरण मय अवैध शस्त्र फैक्टरी बरामद हुई है । पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ प्रवेन्द्र कुमार मय टीम है।

यह भी देखें: औरैया में पुलिस कप्तान की अनूठी पहल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गौरव गाथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर सुनाई

You may also like

Leave a Comment