कब्जे से चोरी के 354260/- रु0 व दो तमंचा व 2 कारतूस बरामद
औरैया। ऐरवाकटरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 24 अप्रैल को वादी सलमान पुत्र जफरुद्दिन निवासी कस्बा उमरैन थाना ऐरवाकटरा के घर में अलमारी का ताला तोडकर दो अज्ञात लडको द्वारा 4,60,000 रु0 नगदी चोरी कर लेने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना ऐरवाकटरा पर मु0अ0स0 68/2024 पंजीकृत किया गया था।
यह भी देखें : मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें
जिसकी विवेचना के दौरान उ0नि0 हरीकेश ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को अभियुक्त अज्जू उर्फ अजहरुद्दीन,चांद बाबू उर्फ चन्दा को दोवा मोड तिराहा थाना क्षेत्र ऐरवाकटरा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से संबंधित कुल 3,54,260 रु0 व दो तमंचे व दो कारतूस .315 बोर बरामद किए ।पुलिस द्वारा 24 घण्टे घटना का सफल अनावरण किया गया।
यह भी देखें : प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या
पूछताछ पर अज्जू द्वारा बताया गया कि मै सलमान के घर समर का काम करने गया था, जहाँ पर मैने रुपये अलमारी मे रखते हुये देखा था मैने चांद बाबू को बताकर उसके साथ योजना बनाकर कुल 4,60,000/- रुपये चोरी कर लिये थे जिसमे से बाकी पैसे खर्च कर दिये 3,54,260 /- रुपये जो बरामद हुये है यही शेष बचे हैं *बरामदगी में दो तमंचा .315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी के कुल 354260/- रुपये मिले है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में.उ0नि0 हरिकेश कुमार ,का0 संदीप गुर्जर,का0 दिनेश कुमार है।