Site icon Tejas khabar

प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या

प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या

प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के अंतू क्षेत्र में एक युवती का याव बुधवार सुबह मिलने से सनसनी फैल गयी। उसकी गोली मार कर हत्या की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम छतरपुर रघेना गांव निवासी शालू वर्मा (21) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार को घर से कुछ दूर पर पाया गया। मृतका मंगलवार शाम घर से निकली थी और घर वापस नहीं लौटी। परिजन रात में उसकी तलाश करते रहे।

यह भी देखें : भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

उन्होने बताया कि युवती की आज सगाई होनी थी। परिजनो के अनुसार शालू वर्मा का जय चंद वर्मा का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था , इसी बीच उसकी शादी दूसरे व्यक्ति से तय हो गई थी।परिजनों ने जय चंद पर युवती की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के भाई संतोष वर्मा की तहरीर पर जय चंद वर्मा पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version