औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी एरवाकटरा के नेतृत्व में बीती रात्रि को वांछित टप्पेबाजों को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्तगण शिवम यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी देईपुर व राहुल उर्फ नीटू यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवासी ग्राम कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी को जयसिंहपुर पेट्रोल पम्प किशनी रोड पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा अन्य वांछित अभियुक्त की गरिफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी सुदीप पुत्र गीतम सिंह निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया है जिसके साथ हम दोनो मिलकर नकली सोने चाँदी जेबर को असली बताकर तथा अपनी मजबूरी का हबाला देते हुए लोगो को धोखे में डालकर बेचते है तथा उस पैसे को आपस मे बराबर बराबर बांट कर अपने शौक पूरे करते थें। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार ,का0 सचिन भाटी ,का0 संजय कुमार ,का0 विनोद है।