Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मतगणना दौरान सोशल डिस्टेंस पर खड़े होंगे एजेंट

मतगणना दौरान सोशल डिस्टेंस पर खड़े होंगे एजेंट

by
मतगणना दौरान सोशल डिस्टेंस पर खड़े होंगे एजेंट
मतगणना दौरान सोशल डिस्टेंस पर खड़े होंगे एजेंट

बिधूना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने बाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है । इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मतपत्रों की मतगणना की जायेगी। एसडीएम राशिद अली खान ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिये हैं।

बतादें विगत 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान हुआ था जिसकी मतगणना 2 मई को होनी है। एसडीएम ने मतगणना को लेकर निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र के ब्लाक एरवा कटरा के मतगणना स्थल गांधी इंटर कालेज में साफ तौर पर कहा कि यहां 6 न्याय पंचायतें है। कहा एक न्याय पंचायत के लिये तीन टेबिलें लगेगी तथा टेबिलों के पीछे ही एआरओ की टेबिल लगेगी। उन्होंने कहा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जाली लगाई जायेगी तथा जाली के ढाई गज के बाद एजेन्ट होंगे जहां से वह आसानी से मतगणना को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी एजेंट जाली को नही छू सकेगा। इस मौके पर उन्होंने मतगणना को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में एजेन्ट अपने वाहन मतगणना स्थल पर नही ला सकेगा। साथ ही मतगणना के दौरान निर्धारित लोग ही स्थल पर पहुंच सकेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment