Home » सिकरोड़ी गांव का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर बाढ़ से संबंधित समस्याओं से निपटने ,बाढ़ को रोके जाने के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी

सिकरोड़ी गांव का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर बाढ़ से संबंधित समस्याओं से निपटने ,बाढ़ को रोके जाने के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी

by
सिकरोड़ी गांव का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर बाढ़ से संबंधित समस्याओं से निपटने ,बाढ़ को रोके जाने के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थाई उपाय करने की व्यवस्था करें

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने अजीतमल तहसील के गांव सिकरोड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से संबंधित समस्याओं से निपटने के साथ-साथ बाढ़ को रोके जाने के संबंध में उचित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थाई उपाय करने की व्यवस्था करें। उन्होंने गांव का भ्रमण कर बाढ़ का पानी आने वाले रास्तों पर ऊंची मजबूत दीवाल बनाने के लिए कहा और कहा कि यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत कराया जाए जिससे कि लोगों को मजदूरी भी प्राप्त हो सके।

यह भी देखें : गहोई वैश्य सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

उन्होंने गांव के लोगों से बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि गांव से बाहर जाने वाला रास्ता भी ऊंचा करा दिया जाए जिससे कि बाढ़ आदि के समय सड़क न डूबे। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क के लिए भी एस्टीमेट तैयार करा लें। उन्होंने गांव में साफ सफाई के लिए प्रधान से कहा कि सफाई कर्मी की व्यवस्था न हो तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क कर सफाई कर्मी को बुलाकर गांव की नालियों की सफाई करा ली जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल, अखिलेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News