Home » कोविड के बाद अब मंकीपाक्स वायरस ने शुरू किया डराना

कोविड के बाद अब मंकीपाक्स वायरस ने शुरू किया डराना

by
कोविड के बाद अब मंकीपाक्स वायरस से शुरू किया डराना

कोविड के बाद अब मंकीपाक्स वायरस से शुरू किया डराना

  • देश मे मंकीपाक्स वायरस के मरीज मिलने से अलर्ट मोड़ पर सरकारें
  • स्वास्थ्य महकमें ने भी तैयारियां जोरों से की शुरू

कानपुर देहात। कोरोना के बाद अब देश में मंकी पॉक्स वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिख रहा हैं। दक्षिण के राज्यों के साथ अब दिल्ली में इस वायरस से ग्रसित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया हैं। जिसके बाद केन्द्र की मोदी सरकार के साथ सूबे की योगी सरकार भी एक्शन में आ गई हैं। जहाँ एक ओर सीएम योगी जिम्मेदारों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश सख्ती के साथ दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी सख्ती के साथ दिए है। जिसके बाद सूबे का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयार होने की कवायद में लगा हुआ है।

यह भी देखें : कानपुर देहात में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ा

इसी के चलते जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा हैं। वहीं हर स्थिति से निपटने का अभ्यास भी किया जा रहा हैं। यहीं नहीं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लोगों को जहाँ मंकीपाक्स वायरस के लक्षण की पहचान की जानकारी दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इससे बचने के तरीके भी बयां कर रहे हैं। वहीं लोग भी कोविड़ के बाद मंकीपाक्स वायरस के बढ़ते प्रकोप से भयभीत नजर आ रहे हैं।
सूबे के जनपद कानपुर देहात में भी मंकीपाक्स वायरस को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त हो रही है और स्वयं भी बचाव करते करने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी देखें : कानपुर देहात बिजली की टीम पर दबंगों ने किया हमला

वैसे तो यूपी में मंकीपॉक्स वायरस का प्रकोप नहीं है बावजूद इसके अन्य राज्यों में मंकीपॉक्स वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जनपद कानपुर देहात के लोग कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से मंकीपॉक्स वायरस को लेकर बचाव करने की बात कहते नजर आ रहे है। वहीं जिले का स्वास्थ्य विभाग मंकीपाक्स वायरस को लेकर सतर्क दिख रहा हैं। जिसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग ने जहां स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का काम कर रहा हैं। वहीं हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए पूर्वाभ्यास भी कर रहा हैं। यहीं नहीं संचारी रोग अभियान के साथ-साथ मंकीपाक्स वायरस को लेकर भी टीमों के माध्यम से हर घर पर निगरानी रखी जा रही हैं।

यह भी देखें : भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने वाले अधिवक्ता पिता पुत्र गिरफ्तार,25-25 हजार का इनाम भी था घोषित

दस्तक अभियान के तहत आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से मरीजो की रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार कराई जा रही हैं। साथ ही लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही घर के आस-पास गन्दगी न पनपने देने की अपील भी की जा रही हैं। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने जहाँ विस्तार से मंकीपाक्स वायरस के विषय मे जानकारी दे रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंकी पाठ्य भारत के फैलाव के साथ-साथ उनके बचाव के विषय में भी जानकारी दी यही नहीं स्वास्थ्य टीमों के माध्यम से हर घर पर पैनी निगाह रखने की बात कह रहे हैं।

यह भी देखें : पुलिस का ऑपरेशन पाताल अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News