Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग

मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग

by Tejas Khabar
मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग

औरैया। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का सांस्कृतिक और ज्योतिषी महत्व है। मकर संक्राति के दिन भगवान सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते है। इस दिन, लोगों के लिए दही चूड़ा और खिचड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने की प्रथा है जिसके पीछे एक ज्योतिषी कारण है। उक्त बात श्री गहोई वैश्य सेवा समिति, औरैया के अध्यक्ष विष्णु गहोई ने स्थानीय श्री रामजानकी मन्दिर पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। ज्योतिषी कारण बताते हुये विष्णु गहोई ने बताया कि खिचड़ी में डालने वाली हर एक सामग्री का अलग महत्व होता है। यूं तो खिचड़ी आम दिनों में भी खाया जाता है, लेकिन मकर संक्रांति को खाई जाने वाली खिचड़ी काफी खास होती है। ज्योतिष शास्त्र में खिचड़ी में प्रयुक्त होने वाले चावल को चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है, जबकि दालों को शनि ग्रह के प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जाता है।

यह भी देखें : अखिलेश ने दी मकर संक्रांति,बिहू और पोंगल की बधाई

वहीं इसमें उपयोग होने वाली हल्दी को बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है। नमक का संबंध शुक्र ग्रह से है और खिचड़ी में शामिल सब्जियों का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है। माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का सेवन स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को दूर करने का आशीर्वाद देता है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सेठ ने बताया कि खिचड़ी शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद करती है। विशेष रूप से, शनि के नकारात्मक प्रभाव का अनुभव करने वाले व्यक्तियों को प्रभाव को कम करने के लिए मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने की सलाह दी जाती है। ज्योतिषियों का मानना है कि ऐसा करने से शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है। संस्था के मंत्री अमित कुमार सुहाने ने बताया कि इस दिन खिचड़ी के सेवन के अनेक लाभों के देखते हुये संस्था की ओर से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सेठ द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : अखिलेश ने दी मकर संक्रांति,बिहू और पोंगल की बधाई

इसके पूर्व संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में मन्दिर परिसर में झाडू लगाने के बाद धुलाई कर मन्दिर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, राहुल गुप्ता, सानू सोनी, श्यामू अवस्थी, अंशुल मिश्रा, रामजी बाजपेयी, तरूण शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, रवि पाण्डेय, मनीष भारती, आदि उपस्थित रहे। श्री गहोई वैश्य सेवा समिति की ओर से संरक्षक डा मोहन सेठ, दिनेश चन्द्र कनकने, अमित कुमार सोनी, डा अनुज बरसंइयॉ, बृजेश बन्धु, सुधीर सोनी, संजीव रेजा, महावीर सेठ, मुन्ना वर्धिया, गोपाल जी, अर्पित बरसंइयॉ, मंगलेश सुहाने, देवेन्द्र सेठ सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment