एसपी ने विधूना कोतवाली का किया निरीक्षण अभिलेखो में पाई खामियां
औरेया । शनिवार को औरैया तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर जिला अधिकारी औरेया रेखा एस चौहान ,उप जिलाधिकारी तहसील बिधूना राशिद अली , क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह तथा तहसील के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जन सुनवाई हुई |
यह भी देखें : औरैया में दहेज के लिए सनकी पति ने लोहे की राड़ से पीटकर की पत्नी हत्या
जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस से जुड़े विवादों को जल्द से जल्द अधीनस्थों को निस्तारण करने के आदेश दिए तथा कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो का निस्तारण तय समयावधि व गुणवत्तापूर्ण करने की हिदायत दी शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधि0/कर्म0गणो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी देखें : नशे में की हालत में ड्यूटी पर सो गया स्टेशन मास्टर
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बिधूना का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर,कार्यालय व रजिस्टरों को चेक किया गया सूचनाएं अपूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने का हेतु निर्देशित किय़ा गया।