औरैया। अपर जिलाधिकारी / उoप्रo भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यायुक्त एम पी सिंह ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बताया कि विगत दिनों नीरज चौधरी,स०अ० राजकीय उच्चतर मा०वि० मानपुर द्वारा उoप्रo भारत स्काउट और गाइड औरैया के द्वारा जिला सचिव का कार्य देखा जा रहा था।
यह भी देखें : चेयरमैन ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई की देखी हकीकत
इनके द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के कारण जिला सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद बीते 6 जुलाई को उ०प्र० भारत स्काउट और गाइड की कार्यकारणी की बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्यो व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एसओसी स्काउट और गाइड द्वारा प्रतिभाग किया गया था। बैठक में रजनीश कुमार सिंह, पू०मा०वि० चिरैयापुर का प्रस्ताव जिला सचिव पद के लिए प्रस्तुत किया गया था। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास होने के बाद एडीएम ने रजनीश कुमार सिंह को उ०प्र० भारत स्काउट और गाइड जनपद औरैया का जिला सचिव नियुक्त कर दी।