Home » अदाणी व टोटल एनर्जीज बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र

अदाणी व टोटल एनर्जीज बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र

by
अदाणी व टोटल एनर्जीज बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र

अदाणी व टोटल एनर्जीज बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र

अहमदाबाद । देश के अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र बनाने के लिए समझौता किया है। इस साझेदारी में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से उनकी कंपनी अदाणी न्यू इंजस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में टोटल एनर्जीज 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनियों ने मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में बताया कि हरित हाइड्रोजन पर केंद्रित इस नई साझेदारी से भारत और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा परिदृश्य में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

यह भी देखें : जन्म शताब्दी वर्ष में इटावा को याद आये के. आसिफ

बयान में कहा गया कि एएनआईएल की महत्वाकांक्षा अगले 10 वर्षों में हरित हाइड्रोजन और संबंधित परितंत्र में 50 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करना है। प्रारंभिक चरण में, एएनआईएल वर्ष 2030 से पहले 10 लाख टन प्रति वर्ष की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करेगा। यह साझेदारी एएनआईएल को दुनिया में सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन परितंत्र प्रदान करने में मदद करेगी जो परिणाम में उपभोक्ता को कम लागत में हरित हाइड्रोजन प्रदान करेगा और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने में मदद करेगी।

यह भी देखें : अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में प्रथमिकता दी जाएगी: शाह

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा,“अदाणी-टोटल एनर्जीज संबंधों का रणनीतिक मूल्य, व्यापार और महत्वकांक्षा के दोनों स्तरों पर बहुत अधिक है। दुनिया में सबसे बड़ी हरित हाइड्रोजन कंपनी बनने के हमारे सफर में, टोटल एनर्जीज के साथ साझेदारी कई आयामों को साथ जोड़ती है। जिसमें अनुसंधान और विकास, बाजार में पहुंच और अंतिम उपभोक्ता की समझ शामिल है। यह मौलिक रूप से हमें बाजार की मांग को आकार देने की इजाजत देता है।”

उन्होंने कहा,“मैं इस तरह का विशेष महत्व रखने वाले हमारे गठबंधन के निरंतर विस्तार को देखता हूं। दुनिया के सबसे कम खर्चीले इलेक्ट्रॉन के उत्पादन की हमारी क्षमता में हमारा विश्वास ही दुनिया की सबसे कम खर्चीली हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने की हमारी क्षमता को संचालित करेगा।” टोटल एनर्जीज के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक पॉयने ने कहा, “एएनआईएल में टोटल एनर्जीज का प्रवेश हमारी नवीकरणीय और निम्न कार्बन हाइड्रोजन रणनीति को लागू करने में एक प्रमुख कड़ी है ।

यह भी देखें : आखिर 105 घंटे के अथक प्रयासों के बाद बोरवेल से 11 वर्षीय राहुल को सुरक्षित निकाला गया

जहां हम 2030 तक अपनी यूरोपीय रिफाइनरियों में उपयोग किए जाने वाले हाइड्रोजन को न केवल डीकार्बोनाइज करना चाहते हैं, बल्कि मांग को पूरा करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के बड़े पैमाने पर उत्पादन में भी सबसे आगे हैं। भविष्य में होने वाली हरित हाइड्रोजन की प्रति वर्ष 10 लाख टन की उत्पादन क्षमता, नए डीकार्बोनाइज्ड मॉलिक्यूल्स के साथ जैव्य ईंधन, बायोगैस, हाइड्रोजन और ई-फ्यूल में टोटल एनर्जीज की हिस्सेदारी को वर्ष 2050 तक इसके ऊर्जा उत्पादन और बिक्री में 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कदम होगा।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News