अयाना। आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार व थाना प्रभारी जयप्रकाश ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कस्बा अयाना स्थित देसी शराब ठेका की जांच की। जहां उनके शराब बिक्री संबंधित मानक पूरे मिले। इस दौरान जुहीखा गांव निवासी अरविंद कुमार ने शिकायत की।
यह भी देखें : राज्यसभा सांसद ने सदर ब्लाक के मीटिंग हॉल का किया लोकार्पण
बताया कि जुहीखा स्थित देसी शराब ठेका पर 68 रुपये मूल्य का पौआ 70 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। इसका विरोध करने पर ठेके का शेल्समैन अभद्रता कर शराब नहीं देता है। आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।