Site icon Tejas khabar

राज्यसभा सांसद ने सदर ब्लाक के मीटिंग हॉल का किया लोकार्पण

राज्यसभा सांसद ने सदर ब्लाक के मीटिंग हॉल का किया लोकार्पण

राज्यसभा सांसद ने सदर ब्लाक के मीटिंग हॉल का किया लोकार्पण

औरैया। औरैया विकासखंड परिसर में मीटिंग हॉल का सौन्दरीकरण का लोकार्पण बुधवार को राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,भाजयुमो प्रदेश मंत्री एवं सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ भूषण शर्मा,बीडीओ बब्बन मौर्या ,मंडल प्रभारी आशाराम राजपूत की उपस्थित में पूजन व फीता काटकर लोकार्पण किया। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। केंद्र में मोदी व राज्य सरकार में योगी की सरकार जनता के साथ जो वादा किया था |

यह भी देखें : फिरोजाबाद में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

उसे पूरा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह पूरा करती है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के साथ खड़ी हुई है। वही राज्यसभा सांसद नगर के प्रमुख व्यापारी रमन पोरवाल व रजत दीक्षित के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर हाल चाल पूछे और पार्टी के विभिन्न अभितानो पर चर्चा की। सभी से होने वाले लोकसभा चुनाव में मेहनत कर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प दिलाया।

Exit mobile version