थाना अजीतमल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
औरैया। थाना अजीतमल पुलिस द्वारा बीते 6 मई को थाना अजीतमल पर वादी महाराज सिंह पुत्र स्व0 सीताराम निवासी पूठा थाना अजीतमल द्वारा तहरीर दी गयी थी कि अरविन्द सिंह उर्फ अहिवरन सिंह पुत्र श्रीराम,राजू ,पकंज पुत्रगण अरविन्द सिंह उर्फ अहिवरन निवासी पूठा थाना अजीतमल द्वारा उस पर जान से मारने की नीयत से अवैध पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया है । तहरीर के आधार पर थाना अजीतमल पर धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार को सुपर्द की गयी थी विवेचना के 24 घंटे के अन्दर घटना का पर्दाफास किया गया ।
यह भी देखें : औरैया नगर में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंवाद
वादी महाराज सिंह उपरोक्त द्वारा विपक्षीगणों को मुकदमें में फंसाने के लिए स्वयं अवैध पिस्टल से अपने सीने के बांयी ओर गोली मारकर झूठे साक्ष्य गढ़ कर घटना कारित की गयी थी। जिसके आधार पर नामित आरोपीगण अरविन्द आदि की संलिप्तता न पाये जाने पर उनके नामों को विवेचना से पृथक किया गया तथा वादी मुकद्दमा महाराज सिंह उपरोक्त के ही विरुद्ध उपरोक्तानुसार बतौर अभियुक्त नाम प्रकाश में लाते हुए धारा-193/211/388 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
यह भी देखें : नगर पंचायत चुनाव में भाजपा से निष्कासित हुए राजेंद्र पोरवाल पप्पू की भाजपा में हुई घर वापिसी
अभियुक्त को यूकेलिप्टस की बगिया की मेड़ वहद ग्राम पूठा थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महाराज सिंह उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस .32 बोर को बरामद कर मु0अ0सं0 218/2024 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम महाराज सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल ,-व0उ0नि0 अजय कुमार,उ0नि0 प्रवीन कुमार हे0का0 रामभरत,का0 लालू प्रसाद
,का0 मदनलाल, राकेश कुमार है।