- ककोर मुख्यालय में बाबू बताकर पहले भी कर चुका है कई लोगों से ठगी
- ढिकियापुर ग्राम पंचायत का मामला
कंचौसी/औरैया | ग्राम पंचायत ढिकियापुर में महिला से आवास के नाम तीस हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। कंचौसी बाजार सब्जी मंडी में स्टेशन के समीप रहने वाली ललिता सक्सेना पत्नी ब्रजेश कुमार सक्सेना उर्फ बूली की पत्नी ने चौकी इंचार्ज को दिए गए प्रार्थना पत्र में पंकज दीक्षित पुत्र सतीश दीक्षित निवासी विष्णुपुर ,बिधूना जनपद औरैया पर आवास दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये हड़पने का गम्भीर आरोप लगाया है।ललिता सक्सेना ने बताया कि पंकज दीक्षित अपने आप को ककोर मुख्यालय में बाबू बताकर पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है। दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी ने बताया कि मेरा पति पूर्ण रूप से विकलांग है।और लंबे अरसे से बीमार रहता है।
यह भी देखें : शिवमहापुराण के छंठवे दिन श्रीगणेश के जन्म की कथा का हुआ वर्णन
पंकज दीक्षित ने उसकी दुकान पर 11 जून को आकर कहा कि विकलांग आवास योजना के अंतर्गत मैं आवास दिलवा दूँगा इसके लिए कागज आपको तीस हजार रुपए मुख्यालय में ऊपर अधिकारियों को देने पड़ेंगे।काफी खोजबीन करने के बाद पता चला इस नाम का कोई भी व्यक्ति मुख्यालय में कार्यरत नहीं है तब प्रार्थिनी ने पंकज दीक्षित से फोन पर बात की और कहा मेरे पैसे वापस कर दो परन्तु उसने फिर आवास दिलाने का आश्वासन दे दिया,कुछ दिन के बाद दोबारा बात करने पर उसने फोन पर धमकी भरे लहजे में कहा पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर लो तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गालियाँ देने लगा। प्रार्थिनी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा हेतु विपक्षी से पैसे वापस कराने व विपक्षी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई!