Home » अजीतमल क्षेत्र में एक किशोरी और मिली कोरोना पाॅजीटिव

अजीतमल क्षेत्र में एक किशोरी और मिली कोरोना पाॅजीटिव

by
A teenager in the Ajitmal region and found Corona positive
A teenager in the Ajitmal region and found Corona positive

औरया: जिले में सोमवार देर रात्रि कोविड-19 से प्रभावित एक और 17 वर्षीय किशोरी की पाॅजीटिव रिपोर्ट आने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। जिसमें 29 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि दो मरीजों की मृत्यु हो गई, एक्टिव 22 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार की सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात्रि आई सैंपल रिपोर्ट में अजीतमल क्षेत्र के गांव आजादनगर गढ़ा निवासी 17 वर्षीय किशोरी पाॅजीटिव पाई गयी है। जो कि 04 जून को दिल्ली से अपने पिता व भाई के साथ अपने गांव आई थी।

यह भी देखें…बिधूना में बिना मास्क लगाए घूमने वाले 210 व्यक्तियों पर जुर्माना

दूसरे दिन सुबह जांच हेतु तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल आए थे, 05 जून को इनका सैंपल लिया गया था, सोमवार देर शाम आयी रिपोर्ट में उक्त किशोरी की कोरोना पाॅजीटिव एवं पिता व भाई की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। किशोरी शिवशक्ति गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन थी जिसे दिबियापुर स्थित एल वन कोविड हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भेज दिया गया है।

यह भी देखें…पिता के अपमान का बदला लेने में की गयी थी किसान की हत्या

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News