अमरावती। उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के अमरावती शहर में रहने वाले एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की बीती 21 जून को गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है।यानी की ये हत्याकांड कन्हैयालाल की हत्या से एक सप्ताह पहले का है। हालांकि, मामले की छानबीन में अमरावती पुलिस जुटी हुई है मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक शक्स ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था। ऐसा माना जा रहा है की हत्या के पीछे यह वजह हो सकती है कि शख्स ने हाल ही में फेसबुक पर नुपुर के समर्थन में पोस्ट लिखा था।
यह भी देखें : कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया
पुलिस को शक है कि यह मामला उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर से मिलता-जुलता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वहीं हत्या के बाद आसपास के लोग भड़के हुए हैं। लॉ एंड ऑडर खराब ना हो इसलिए पुलिस इस मामले को ज्यादा बाहर नहीं आने दे रही है। पुलिस ने पहले दिन यह कहकर मामला दबा दिया की यह लूटपाट का मामला है पर आज NIA जांच के लिए पहुंच गई है। मीड़िया रिपोट्स के अनुसार 54 वर्षीय कोल्हे 21 जून की रात को जब बेटे संकेत और बहू वैष्णवी के साथ अलग-अलग बाइक पर अपने घर जा रहे थे।
यह भी देखें : गरीबी के चलते 5 लोगों ने मौत को गले लगाया
तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उनकी गर्दन पर पीछे से चाकू से हमला (attacked his neck) कर दिया। अचानक हुए इस हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद उनके बेटे और बहू ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। वह चिकित्सा उपकरणों (Medical Devices) का व्यापार करता था।