सहायल । सहायल पुलिस ने बीती रात्रि मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभि0 मुकेश कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी ताजपुरछौक थाना सहायल जनपद औरैया को रघुवंशी ढाबे से 20 कदम की दूरी से गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से प्लास्टिक की एक बोरी में 40 अदद क्वार्टर देशी शराब दीवाना व्राण्ड बरामद किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही की ।
वही अभियुक्त मुकेश कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ग्राम ताजपुर छौंक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के के प्रधान पद के प्रत्याशी रचपाल सिंह पुत्र शिवसागर लाल हैं जो अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिये शराब ठेका से 40 अदद क्वार्टर खरीद कर वोटरों को वितरण करने के लिये मंगाए थे ।गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायल थाने के उ0नि0 उदयवीर सिंह , हे0का0 रामदास, का0 धर्मेन्द्र कुमार सिह है ।