- भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न कस्बों में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
- शोभा यात्रा में रथों पर सजी संजीव विभिन्न झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
औरैया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितंबर रविवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें औरैया में पूजा-अर्चना के साथ शहर के विभिन्न मार्गों पर विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा कस्बा दिबियापुर, बाबरपुर अजीतमल व बिधूना में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूजन के साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा शहर के महावीर गंज स्थित मंगलम गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए पुनः मंगलम गेस्ट हाउस पहुंचकर संपन्न हो गई। इस शोभा यात्रा के दौरान समाज के लोगों में भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा एवं उत्साह देखा गया। कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। जिले के कस्बों में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह भी देखें : दशहरा मिलन समारोह का कार्यकम दिबियापुर में होगा ,तैयारिया शुरू
भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज रविवार को स्थानीय महावीर गंज स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर सदर तहसीलदार अवनीश कुमार एवं विश्वकर्मा, शर्मा, मैथिल समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण करते हुए पूजन किया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे एवं बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा चल रही थी। यह शोभा यात्रा मंगलम गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज, सुभाष चौक, संजय गेट, अस्पताल गेट, ब्लॉक गेट, पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहा होते हुए औरैया फफूँद रोड जिलाजजी होते हुए पुराना फफूँद रोड, पचराहा, बड़ी माता मंदिर, गोविंद नगर गेट, भोलेश्वर मंदिर, नरायनपुर तिराहा, होते हुए पुनः मंगलम गेस्ट हाउस पहुंचकर संपन्न हुई। इस शोभा यात्रा में आधा दर्जन से अधिक रथों पर भगवान विश्वकर्मा के अलावा विभिन्न देवी देवताओं राम- लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी, राधा कृष्ण, सरस्वती, शिवजी व पार्वती एवं की सजीव झांकियां सजी हुई थी जो आकर्षण का केंद्र रहीं।
यह भी देखें : सक्षम संगठन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने उमेश द्विवेदी
बैडबाजों एवं डीजे की धुन पर शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष, युवा और बच्चे थिरक रहे थे। इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह भाव स्वागत किया गया, एवं जलपान आदि की व्यवस्था कराई गई। पूजन के दौरान आचार्य पंडित हरविलास शर्मा ने प्रमुख रूप से सदर तहसीलदार अविनाश कुमार के अलावा स्वजातीय महिला पुरुषों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा, महामंत्री मुकेश शर्मा
यह भी देखें : राज्यमंत्री सहित भाजपाइयों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का 73 वा जन्मदिन केक कटकर मनाया
मैथिल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रानी शर्मा, विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राजेश उर्फ राजू शर्मा, रामाधार शर्मा, बृजमोहन शर्मा, उमाशंकर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, श्री कृष्णा शर्मा, सुभाष शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, सहकारी संघ ककोर अध्यक्ष गौरव यादव, एडवोकेट अंकित शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा समापन के उपरांत भंडारे का प्रसाद लोगों ने छका। इसी तरह से जनपद के कस्बा दिबियापुर, अजीतमल बावरपुर व बिधूना में भी भगवान विश्वकर्मा का हवन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।