औरैया | भोगनी प्रखंड की निचली गंगनहर के टकपुरा नहरपुल पर शनिवार दोपहर को सडांध उठने की वजह से राहगीरों ने झाल में झांकने पर अयाना की सीमा में एक अर्धनग्र शव फंसा दिखा। राहगीरों ने घटना की जानकारी अयाना थाना व मुरादगंज चौकी पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंचे अयाना थाने के एसआई नसीरुद्दीन व हेमंत कुमार ने आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव तीन के करीब पुराना होने व पानी में पड़े रहने की वजह से सड़कर फूल जाने की वजह से शव की पहचान स्पष्ष्ट न हो सकी।
यह भी देखें : इटावा सांसद को विकास कुंज के मुहल्लेवासियों ने नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए दिया मांग पत्र
मृतक की जेब में मिले मोबाइल की सिम की मदद से पुलिस ने घंटो मशक्कत कर शव की शिनाख्त भोले शंकर (२८) पुत्र मानिकचंद्र शंखवार निवासी इटावा के रूप में की। मृतक के पिता मानिकचंद्र ने बताया कि बेटा भोला शंकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पहले उसकी बहू से अनबन हो गई थी। जिसपर बहू नाती को लेकर मायके चली गई थी। बीती १२ जुलाई को बेटा घर पर नाती को लेने जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर बेटे रविंद्र व उसके मौसेरे भाई दीपक निवासी बाबरपुर के साथ तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आगे की कार्रवाई के लिए मामला इटावा पुलिस को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।