मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक ठग ने एक व्यापारी को सेब का बाग खरीदने के नाम पर तेइस लाख रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस के अनुसार शहर निवासी अतुल ने कटरा मोहल्ले के रहने वाले हसनैन वारसी को सेव का बाग खरीदने के लिए तैयार कर लिया और उनसे 23 लाख रुपये फरवरी 2022 से लेकर 7 अक्तूबर 2023 तक ले लिये, पर उन्हें सेव का बाग नहीं दिलाया गया।
यह भी देखें : हाथरस में सत्संग समारोह में भगदड़,27 मरे,कई घायल
हसनैन वारसी ने पुलिस को बताया कि अतुल से उसकी मुलाकात उसकी आढ़त पर हुयी थी,अतुल उसकी आढ़त पर फल बेचने आया था। अतुल ने अपनी बातों से उसे प्रभावित कर लिया और सेव का बाग खरीदने के लिए तैयार कर लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।