बिधूना। नगर पंचायत प्रशासन की सख्त चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है। बताते चले कि औरैया जिले के कस्बा बिधूना के अछल्दा रोड पर स्थित रजिस्टार कार्यालय की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसको लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुमय ने विगत दिवस कार्यालय के कर्मचारी मनोज चतुर्वेदी के द्वारा मुनादी कराते हुए विगत दिवस तीन दिन का समय दिया था।
यह भी देखें : कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी, प्रदेश में लगेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट
वहीं नगर पंचायत की सख्त चेतावनी के चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा हुआ था उसी के चलते बीती रात्रि से ही अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने का कार्य स्वतः आरम्भ कर दिया। सोमवार को समयावधि पूर्ण होते ही रजिस्टार कार्यालय का अतिक्रमण साफ हो गया। नगर पंचायत की सख्ती से अतिक्रमणकारियों में जहां हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुमय ने कार्यालय में साफतौर पर कहा कि कस्बे की सरकारी भूमि पर यदि कोई भी अतिक्रमण अथवा कब्जा करने का प्रयास करता है तो एंटी भूमाफिया अभियान के तहत अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
यह भी देखें : इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया