Home » दहेज हत्या के आरोप चार को आजीवन कारावास

दहेज हत्या के आरोप चार को आजीवन कारावास

by
दहेज हत्या के आरोप चार को आजीवन कारावास

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की एक अदालत ने मंगलवार को दहेज हत्या के आरोप में पति सहित चार लोगों को आजीवन कारावास तथा 15000-15000 अर्थ दंड से सजा सुनायी है। अभियोजन पक्ष ने बताया कि चंद्रमा ओझा जिला गोपालगंज बिहार ने अपनी पुत्री पूनम उर्फ गुड्डी की शादी वर्ष 2003 में अरुण कुमार मिश्रा थाना खामपार जिला देवरिया के , देवर तरुण मिश्रा, ननद अर्चना व आरती दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

यह भी देखें : भारत का प्रदर्शन विश्व के लिये आदर्श, देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह परः मोदी

पूनम ने इसकी सूचना अपने माता व पिता को दी कि ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं तथा प्रताड़ित कर रहे हैं। अभियोजन पक्ष ने बताया कि 14, 15 सितंबर 2003 की रात्रि को पूनम को दहेज के लिए उसके पति , ससुर , सास, देवर व ननद ने जलाकर मार दिया। मृतका के पिता ने खामपार थाने में मुकदमा धारा 498 ए, 304 बी आईपीसी तथा 3/4 डीपी एक्ट में दर्ज कराया, सुनवाई के बाद अदालत ने पति, देवर, सास व ससुर को दोषसिद्ध पाया। अदालत ने आरोपी ननदों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News