Home » पेन लाइसेंस सेरेमनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

पेन लाइसेंस सेरेमनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

by
पेन लाइसेंस सेरेमनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में चल रहे दो दिवसीय ‘पेन लाइसेंस सेरेमनी’ एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल हाडा, संस्थापक एवं सचिव देवेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला, कार्यकारी सदस्य मनीष गुप्ता सहित अभिभावकों ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना के साथ ‘रट्टा मार’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया। .आधुनिक जमाने की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने बच्चों को समय देने के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों ने लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शकों ने विद्यार्थियों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

यह भी देखें : जन्मोत्सव पर याद किये गये व्यापारियों के पितामह पंडित श्याम बिहारी मिश्रा

इसके बाद कक्षा पॉंचवी के विद्यार्थियों को ‘पेन साइलेंस वितरित किए गएI जिसमें बच्चों को पेन देते हुए प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने उनका उत्साहवर्धन किया और कलम का महत्व समझाते हुए कहा कि “कलम का हमारें जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान हैं आज हम जिन शास्त्रों एवं साहित्य पर गर्व करते हैं ये कलम के कारण ही हमारे ज्ञान को और विस्तृत करते है जिस प्रकार वाहन चलाते समय हमें ‘लाइसेंस’ की आवश्यकता पड़ती है, उसी प्रकार जीवन चलाने के लिए कलम की आवश्यकता पड़ती हैI वहीं संबंधित कक्षा एवं विषयों में अप्रतिम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अनिल हाडा एवं संस्थापक एवं सचिव देवेंद्र गुप्ता ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ देते हुए ‘कलम’ का प्रयोग करने की शुभकामनाएँ दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News