Home » बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर टाइल्स भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग

बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर टाइल्स भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग

by
बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर टाइल्स भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नीचे टाइल्स से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर गोल चक्कर के पिलर से जा टकराया । इस हादसे के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने आज यहां बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया। ट्रक में लगी आग पर दमकल टीम ने काबू पाया। ट्रक पलटने के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की दो लाइन बाधित हो गई जिसके बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक को वहां से हटाया गया। ट्रक टाइल्स लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था।

यह भी देखें : गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई कार्यशाला का समापन

हादसे के बाद ट्रक पलट गया जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक चालक परवल पुत्र जयराम निवासी जोधपुर अग्लोई थाना बालेश्वर राजस्थान और परिचालक प्रेमाराम पुत्र मलाराम को पुलिस ने यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज के लिए भेज दिया है। ऊसराहार थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया है कि घटना सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नीचे की है। ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के पिलर से टकराया जिसके बाद वह पलट गया और उसमें आग लग गई । ट्रक को रास्ते से हटा दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News