Home » बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक-

बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक-

by
बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक-

जंयती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

दिबियापुर,औरैया। रविवार को स्थानीय आजाद नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पार्क में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख रविशंकर ने बाबा साहेब से जुड़ी अनेक स्मृतियां सुनाते हुए कहा कि बाबा साहेब की बदौलत आज समाज में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों के अलावा कमजोर वर्ग के लोगों को बराबरी का हक हासिल हो सका है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी, तथा अपने मिशन को पूरा कर दिया। ‌ ‌‌ ‌ ‌

यह भी देखें : धमकाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला संघ चालक रणधीर यादव ने बाबा साहेब को महामानव बताते हुए कहा कि उन्होंने संविधान बनाते समय देश के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिये जो किया वह इतिहास बन गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माता बताते हुये कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शो को जीवन में अपनाने की सीख देते हुये कहा कि बाबा साहेब की समाज को शिक्षित करने में बड़ी भूमिका रही है।

यह भी देखें : भदोही में तीन अपराधी हुए जिला बदर

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, शिव सिंह भारती ,धीरेन्द्र सिंह गौर , पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र अम्बेडकर , विधायक प्रतिनिधि अजय पोर वाल , सभासद रिशी पोरवाल, सभासद राहुल अम्बेडकर , सभासद अभय प्रजापति , सभासद इकरार खान, सभासद इन्द्रपाल सिंह, सभासदपति राजकुमार, सभासदपति योगेन्द्र सिंह छोटू, सभासद राजीव शर्मा, पूर्व सभासद प्रमोद यादव, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कन्हैया पाण्डेय , महामंत्री राजा ठाकुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अर्पित चौहान एवं पुष्पेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री शिवसिंह भारती ने किया। आयोजक सभासद रिशी पोरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं रेलवे लाइन किनारे बुद्ध भीम नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में भी बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News