Home » रेलवे लाइन क्राॅस करते हुए एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत,दूसरी गंभीर

रेलवे लाइन क्राॅस करते हुए एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत,दूसरी गंभीर

by
रेलवे लाइन क्राॅस करते हुए एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत,दूसरी गंभीर

जालौन । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में कोतवाली उरई के अंतर्गत शनिवार सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राएं घने कोहरे के बीच रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन दिखाई ना देने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे एक छात्र की घटना स्थल पर मौत हो गई दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे वर्षा (18)पुत्री परशुराम निवासी इंदिरा नगर उरई एवं उसकी सहेली काजोल (17) पुत्री राजकुमार निवासी ऐर हाल निवास इंदिरानगर उरई कोचिंग पढ़ने के लिए स्टेशन रोड उरई के लिए जा रही थी।

यह भी देखें : फतेहपुर में शराब के विवाद को लेकर युवक की हत्या

कोचिंग सेंटर पहुंचने के लिए इन दोनों सहेलियों को अजनारी रेलवे क्रॉसिंग से जाना था जैसे ही यह दोनों सहेलियां क्रॉसिंग पार करने लगी घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई ना देने के कारण अज्ञात ट्रेन की चपेट में दोनों सहेलियां आ गई जिससे कजोल की घटना स्थल पर मौत हो गई और वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले नागरिकों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वर्षा को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करवाया तथा काजोल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मौर्य ने बताया क्योंकि मेडिकल कॉलेज में कुछ संसाधनों के अभाव के कारण वर्षा गंभीर रूप से घायल थी जिससे उसका इलाज पूर्ण रूप से संभव नहीं था इसलिए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई अधिकृत वक्तव्य नहीं मिल पाया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News