Home » इटावा में पति की मौत के गम में विवाहिता ने फांसी लगायी

इटावा में पति की मौत के गम में विवाहिता ने फांसी लगायी

by
इटावा में पति की मौत के गम में विवाहिता ने फांसी लगायी

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में एक नवविवाहिता ने पति की मौत के गम में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि तृप्ति नामक महिला ने फांसी लगाकर के जान दी है । महिला के पति शेखर शिवहरे की मौत एक जनवरी को कानपुर देहात में हुये सड़क हादसे में हो गई थी। जिले के बकेवर इलाके के लखना कस्बा निवासी शेखर शिवहरे (28) की शादी तृप्ति के साथ चार दिसंबर को हुई थी।

यह भी देखें : यातायात पुलिस ने कंडम वाहनों को हटाने के लिए दिया सात दिन का समय

शिवहरे का एक जनवरी को एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के दौरान उसकी दो दिन पहले ही मौत हो गई। इस हादसे को मृतक की पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने फांसी लगा ली। शेखर इटावा शहर में लोहे के गेट बनाने का व्यवसाय करता था। वह अपने निजी लोडर पर लोहे के दरवाजे लोड करके इलाहाबाद दुकानदारों को सप्लाई करने जा रहा था कि एनएच 19 सिकंदरा के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडर चला रहे शेखर की मौके पर ही मौत हुई थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News