Home » जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

by
जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

औरैया । जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजनान्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की सूचीबद्ध एजेंसी को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना है।

यह भी देखें : देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी

उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने देते हुए समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जागरूकता आयोजन हेतु संबंधित संस्था को सहयोग प्रदान किया जाना है। अतः सभी संबंधित अधिकारी यथा संभव जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही समस्त कार्यक्रमों की ससमय गतिविधियों को कराकर संकलित रिपोर्ट राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News