दिबियापुर। सोमवार को दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में फफूंद नगर पंचायत के ईओ विजय सक्सेना ने दिबियापुर नगर पंचायत में ईओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय दिबियापुर में सभासदों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए और सभी उपस्थित कर्मचारियों से हर वार्ड के हर घर में 11-17 अगस्त के बीच तिरंगा फहराए जाने की अपील की । वहीं सभी सभासदों व कर्मचारियों से कहा कि पालीथीन का उपयोग लोगो से बन्द करवाकर कागज के झोले का प्रयोग करने को लोगो से जागरूक करे।
नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला
153
previous post