Tejas khabar

नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला

नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला

नगर पंचायत दिबियापुर में ईओ के पद पर विजय सक्सेना ने कार्यभार संभाला

दिबियापुर। सोमवार को दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में फफूंद नगर पंचायत के ईओ विजय सक्सेना ने दिबियापुर नगर पंचायत में ईओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय दिबियापुर में सभासदों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए और सभी उपस्थित कर्मचारियों से हर वार्ड के हर घर में 11-17 अगस्त के बीच तिरंगा फहराए जाने की अपील की । वहीं सभी सभासदों व कर्मचारियों से कहा कि पालीथीन का उपयोग लोगो से बन्द करवाकर कागज के झोले का प्रयोग करने को लोगो से जागरूक करे।

यह भी देखें : शादी के बाद शगुन किट अपनाएँ – परिवार को खुशहाल बनाएं

यह भी देखें : रूपए निकालने बैंक आयी बुजुर्ग महिला की बैंक में ही मौत

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को पीएम जालौन से करेगे

Exit mobile version