Home » ममरेजपुर खरीद केंद्र पर पूरा जोर लगाने के बाद 47 कुंतल हो सकी गेंहूँ की खरीद

ममरेजपुर खरीद केंद्र पर पूरा जोर लगाने के बाद 47 कुंतल हो सकी गेंहूँ की खरीद

by
ममरेजपुर खरीद केंद्र पर  पूरा जोर लगाने के बाद   47  कुंतल  हो सकी गेंहूँ की  खरीद
ममरेजपुर खरीद केंद्र पर पूरा जोर लगाने के बाद 47 कुंतल हो सकी गेंहूँ की खरीद

दिबियापुर। एक ओर सरकार जहाँ गेहूं की खरीद के लिए हाँथ पैर मार रही और हर तरह के प्रयास कर रही है व् लेकिन परिणाम आशा के विपरीत जा रहे है। निजी गेहूं क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक की दर से खरीद होने के चलते जिले की सरकारी समितियों पर बनाए गए क्रय केंद्रों पर सन्नाटा छाया हुआ है. जिले की ज्यादातर समितियों पर अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है इक्का-दुक्का क्रय केंद्रों पर तमाम प्रयासों के बाद एक दो किसानों ने अपना गेंहूँ बेचा है ।

यह भी देखें : जनता की शिकायतों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण – डीएम

इसके पीछे किसानों ने जो कारण बताया वह विचलित करने वाला है कि सरकार द्वारा निर्धारित क्रय मूल्य से उन्हें बाजार में करीब ₹200 प्रति कुंतल ज्यादा रुपया मिल रहा है इसलिए उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से कोई फायदा नहीं है यही वजह है कि लोग सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं नहीं बेच रहे हैं हालांकि जिला प्रशासन इस ओर तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

यह भी देखें : दरोगा का शव घर आते ही मचा कोहराम

विकासखंड अछल्दा के साधन सहकारी समिति ममरेजपुर पाता के सचिव मुनेश्वर सिंह सभापति सत्यदेव राजपूत एवं समित से जुड़े पदाधिकारियों , कर्म चारियों के तमाम प्रयसों के बाद 47 कुंतल गेहूं की खरीद हो सकी है। जहाँ किसान प्रेम प्रकाश तिवारी निवासी सरैया ममरेजपुर ने अपना 47 कुंतल गेहूं 28 अप्रैल को बेचा उनका मानना है हर समय सरकार ने बाजार से अधिक पैसे में किसानो का गेहूं ख़रीदा लेकिन अबकी बार कुछ वजह है जो व्यापारी अधिक पैसों में खरीद रहे है लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया और अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर दिया है।

यह भी देखें : नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 300 में से 197 विद्यार्थियों ने लिया भाग

पूजन और मिष्ठान वितरण के बाद विधिवत खरीद शुरू हुयी। सचिव मुनेश्वर सिंह सेंगर ने बताया कि उनका प्रयास है कि 15 मई तक 1000 कुंतल गेहूं की खरीद हो इसके लिए वह गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें सरकार की नीति से अवगत कराया जा रहा है किसानों का भुगतान तत्काल किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News