इलाज के लिये अस्पताल भर्ती
औरैया | जिले की कोतवाली बिधूना के इटावा मार्ग पर बड़ा हादसा घटित हुआ। जिसमें तेज रफ्तार यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना बिधूना के इटावा मार्ग की है। जहां कस्बा कुदकोट के समीप कार पर सवार होकर बिधूना से इटावा की ओर जा रहे थे जब कि यात्री बस इटावा से बिधूना की ओर आ रही थी।
यह भी देखें : आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख
यात्री बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार को टक्कर मार दी। घटना में कार सवार राजीव पुत्र नामालूम, अनुराग पुत्र सुमित नरायन, विजय शर्मा पुत्र देबी चरण निवासी गढ़ जैतपुरा, वाह जनपद आगरा एवं कमलेश पुत्र रामदत्त निवासी नारायणी, इकदिल जनपद इटावा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक यात्री बस को लेकर मौके से फरार हो गया।
यह भी देखें : फसल जलने से तबाह हुए किसान
एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अभिचल पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल राजीव तथा कमलेश को चिंताजनक हालत में मिनी पीजीआई सैफई रिफर कर दिया।