- पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद
जालौन | यूपी के जालौन में 29 मार्च को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक लाश मिली थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम का गठन किया. जिसमें आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, वही पुलिस अधीक्षक ने आज मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बता दें कि पूरा मामला जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 29 मार्च को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे एक लाश पड़ी मिली थी।
यह भी देखें : कैलिया थाने में त्यौहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक
इस मामले में एट के खरूसा ग्राम निवासी एक महिला में अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद एट कोतवाली में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था जिसमें पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की वारदात के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं अभियुक्त 29 मार्च को हत्या और लूट के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शव फेक कर फरार हो गए थे।
यह भी देखें : असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाई फांसी, शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एट थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई एक बोलेरो कार, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व कत्ल में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया हैं। वही पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 29 मार्च की है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे एक बॉडी मिली थी। जिसमें मृतक की पत्नी ने हत्या को लेकर तहरीर दी थी जिसमें एट थाने में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका हुई |
यह भी देखें : महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेंडर व रिफाइंड तेल पर चढ़ाई माला
जिसके बाद टीम बनाई गई और जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक लोडर का ड्राइवर था कानपुर देहात से नमकीन कंपनी के समान को लेकर आ रहा था। इस दौरान 3 लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर वहां से भाग गए। इसी मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मृतक के साथ कंपनी में पहले काम कर चुके थे। इसके बाद वह लोग गुजरात भाग गए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या और गैंगस्टर की कार्यवाही की है और तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।