- नागरिकों ने रखीं समस्याएं
- गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
जालौन | आगामी हिन्दू-मुस्लिम त्यौहारों के मद्देनजर कोंच कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई । जिसमें नगर के नागरिकों ने नगर में होने वाली समस्याओं को अधिकारियों को बताया थाने में आई समस्याओं पर चर्चा की व उनके निराकरण करने की बात कही। कैलिया थाना में थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी की अध्यक्षता व गड़मान्य नागरिकों की मौजूदगी में थाने में पीस कमेटी की बैठक आहूत हुई। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता उप निरीक्षक कमल नारायण ने की।
यह भी देखें : असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाई फांसी, शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला
उंन्होने आये हुए सभी गणमान्य नागरिकों से त्यौहार चैत्र मास की नवरात्रि, रामनवमी पर श्रीराम शोभायात्रा व राम जवारे कार्यक्रम व पवित्र माह रमजान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वार्ता की। इस दौरान नागरिकों ने आम समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों को बताया। जिनके निस्तारण की बात मौजूद अधिकारियों ने कही। बैठक में आईं यह समस्याएं थाने में आयोजित बैठक में नागरिकों द्वारा नगर में साफ-सफाई के साथ -साथ विद्युत व्यवस्था पूर्ण तरीके से चुस्त-दुरुस्त किये जाने की बात हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगों ने कही। इस मौके पर नवरात्रि के मद्देनजर बताया गया कि नगर में जगह-जगह सीवर बह रही है।
यह भी देखें : महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेंडर व रिफाइंड तेल पर चढ़ाई माला
चैत्र की नवरात्रि पर कई श्रद्धालु भक्त नंगे पैर बिना जूता चप्पल के चलते हैं, ऐसे में उन्हें निकलने में काफी दिक्कत होगी इसलिये अबिलम्ब कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे सीवर रोड पर बहती न मिले। वही कुछ लोगो ने कहा कि नवरात्रि के मद्देनजर महिलाएं देवी मंदिरों में दर्शन के लिये जाती है और व्रत भी रहती है इसलिए जहां-जहां मांस बिक्री होती है वहाँ-वहाँ माँस को ढककर बेचा जाए और मर्यादा में बिक्री मांस की की जाए।
यह भी देखें : महिला पीआरडी जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट
बैठक में मौजूद
उप निरीक्षक – रामचन्द्र वर्मा नितीश कुमार मोहित यादव दीवान जी राजेन्द्र द्विवेदी सिपाही राहुल चौहान संजय
जनप्रतिनिधि -विनोद कुमार ब्यास प्रधान कैलिया,सुरेन्द्र पाल सिंह प्रधान कुदइया प्रधान धौरपुर अनंद कुमार पचौरी प्रधान सामी