- बीएसए ने की निलंबन की कार्रवाई
- जालौन के रामपुरा ब्लॉक का मामला
- धर्मपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में दारू पार्टी करते दिखे शिक्षक
- वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
- जांच के बाद बीएसए ने शिक्षकों को किया निलंबित
जालौन। देश में स्कूलों को मंदिर का दर्जा दिया गया है। लेकिन उसी शिक्षा के मंदिर में शिक्षक शराब के प्याले टकराते नजर आए। शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य! शायद ही किसी ने कल्पना की हो। ख़ासकर उन अभिभावकों ने तो कतई नहीं की होगी जो अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ाने के लिए भेजते होंगे। स्कूल समय शराब की बोतलें टकराई जा रही हों, हेडमास्टर से लेकर पूरा स्टॉफ शराब पीने में मस्त हो तो उस विद्यालय की क्या दशा होगी? शायद यह शब्दों में कहना मुश्किल होगा।
यह भी देखें : जालौन में दिखे कई बर्षो से विलुप्त पक्षी गिद्ध
बता दें कि हर किसी को हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला रामपुरा ब्लॉक के धरमपुरा गांव का है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेडमास्टर अशोक कुमार,सहायक अध्यापक शैलेन्द्र उर्फ़ शीपू विद्यालय समय में ही शराब की बोतल खोलकर महफ़िल जमाए हैं।बताया जाता है कि जिस वक्त यह सब हो रहा था, उस वक्त जाम लड़ाते हुए किसी ने वीडियो बना लिया।
यह भी देखें : पुलिस ने भेड़ चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का किया भंडाफोड़
इस दारू पार्टी से जुड़ी हुई वीडियो की तीन क्लिप हैं,एक क्लिप में हेडमास्टर से लेकर सभी स्टॉफ शराब की बोतल खोलकर गिलासों में शराब पीते दिख रहे हैं,बार की तरह सिगरेट,प्याज व नमकीन से प्लेटें सजी हुई हैं। दूसरी क्लिप में अध्यापक नशे में धुत सड़क पर पड़े हैं। जबकि तीसरी क्लिप में स्कूल में तैनात अध्यापक हरिओम अपनी पुरानी गैरहाजिरी के हस्ताक्षर एक ही दिन करते दिख रहे हैं। यानि पूरा विद्यालय विभाग की नाक कटाने पर आमादा है। ऐसी स्थिति में नौनिहालों का भविष्य कितना सुरक्षित हाथों में है यह तो सरकार और प्रशासन तय करे।
यह भी देखें : यमुना नदी मे नहाते वक्त डूबने से युवक की मौत
वहीं इस पूरे प्रकरण में जालौन के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है। तत्काल रूप से वीडियो की जांच कराई गई जिसमें वह सत्य पाया गया। वीडियो में शिक्षक एल्कोहल का सेवन करते नजर आ रहे हैं। तत्काल रूप से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, और जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।