Home » दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू

दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू

by
दिबियापुर नगर पंचायत  के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू
दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू
  • नगर पंचायत अध्यक्ष मिले कैबिनेट मंत्री से जल्द विस्तारीकरण का मिला आश्वासन
  • फोटो परिचय ।कैबिनेट नंद गोपाल नंदी को फाइल देते चेयरमैन अरविंद पोरवाल

दिबियापुर । नगर पंचायत दिबियापुर की लटकी विस्तारीकरण की प्रक्रिया की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू हो गई। केबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से मिलने पहुंचे दिबियापुर नगर पंचायत चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने सीमा विस्तारीकरण की फाइल सौंपकर विस्तारीकरण कराने की मांग की। केबिनेट मंत्री ने फोन पर नगर विकास मंत्री से बात कर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस

विधानमंडल सत्र के बाद गुरुवार देर शाम नगर पंचायत दिबियापुर के चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने केबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से मुलाकात की। अरविंद पोरवाल ने उन्हें बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर विकास अनुभाग में दिबियापुर नगर पंचायत के सीमा विस्तार की फाइल पड़ी है। लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसपर नंद गोपाल नंदी ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से फोन पर बात की। साथ ही दिबियापुर नगर पंचायत की सीमा विस्तार कराने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को दिबियापुर की सीमा विस्तार के लिए एक पत्र भी लिखा। अरविंद पोरवाल के अनुसार दोनों मंत्रियों ने जल्द से जल्द दिबियापुर नगर पंचायत का सीमा विस्तार कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी देखें : भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

इस दौरान व्यापारी नेता कौशल पोरवाल एवं बंटी पोरवाल भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि एक वर्ष पूर्व ३० जनवरी २०२१ को दिबियापुर नगर पंचायत की सीमा विस्तारीकरण की फाइल विधायक व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं तत्कालीन जिलाधिकारी की संस्तुति के साथ नगर विकास अनुभाग को भेजी गई थी। परंतु अभी तक कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News