Tejas khabar

दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू

दिबियापुर नगर पंचायत  के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू
दिबियापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू

दिबियापुर । नगर पंचायत दिबियापुर की लटकी विस्तारीकरण की प्रक्रिया की कवायद एक वर्ष बाद फिर से शुरू हो गई। केबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से मिलने पहुंचे दिबियापुर नगर पंचायत चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने सीमा विस्तारीकरण की फाइल सौंपकर विस्तारीकरण कराने की मांग की। केबिनेट मंत्री ने फोन पर नगर विकास मंत्री से बात कर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस

विधानमंडल सत्र के बाद गुरुवार देर शाम नगर पंचायत दिबियापुर के चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने केबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से मुलाकात की। अरविंद पोरवाल ने उन्हें बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर विकास अनुभाग में दिबियापुर नगर पंचायत के सीमा विस्तार की फाइल पड़ी है। लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसपर नंद गोपाल नंदी ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से फोन पर बात की। साथ ही दिबियापुर नगर पंचायत की सीमा विस्तार कराने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को दिबियापुर की सीमा विस्तार के लिए एक पत्र भी लिखा। अरविंद पोरवाल के अनुसार दोनों मंत्रियों ने जल्द से जल्द दिबियापुर नगर पंचायत का सीमा विस्तार कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी देखें : भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

इस दौरान व्यापारी नेता कौशल पोरवाल एवं बंटी पोरवाल भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि एक वर्ष पूर्व ३० जनवरी २०२१ को दिबियापुर नगर पंचायत की सीमा विस्तारीकरण की फाइल विधायक व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं तत्कालीन जिलाधिकारी की संस्तुति के साथ नगर विकास अनुभाग को भेजी गई थी। परंतु अभी तक कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

Exit mobile version