लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज की कोविड 19 की समीक्षा बैठक में माइग्रेशन कमीशन का नाम सीएम योगी ने तय कर दिया है। माइग्रेशन कमीशन का नाम कामगार सेवायोजन रोजगार कल्याण आयोग होगा । स्किल्ड और नॉन स्किल्ड दोनों तरह के कामगारों को अप्रेंटिश देकर कुशल बनाया जाएगा ।अप्रेंटिश के दौरान कामगारों को निश्चित मानदेय दिया जाएगा । आटोमोबाइल, ड्राइवर, कारपेंटर आदि कामगारों को रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण के निर्देश दिए गए है ।यूपी को गारमेंट्स हब बनाने की सरकार तैयारी कर रही है । सरकार ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों से आज से फीडबैक भी लेना शुरू कर दिया है । बरसात में भी मजदूरों से मनरेगा के तहत पौधारोपण आदि में काम लिया जाएगा । सरकार फेक न्यूज प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई कर रही है । प्रदेश में अब तक 960 हॉटस्पॉट हो चुके है । यहाँ के आसपास इलाकों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है
गृह विभाग
- धारा 188 के तहत 57,449 एफआई आर दर्ज करते हुए 1,59,988 लोगों को नामजद किया गया है।
- प्रदेश में अब तक 47,15,292 वाहनों को सघन चेकिंग में 45,700 वाहन सीज किए गए।
- चेकिंग अभियान के दौरान 21,54,74,881 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
- आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,61,493 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं।
- कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 845 लोगों के खिलाफ 652 एफ आई आर दर्ज करते हुए 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- फेक न्यूज़ के तहत अब तक 1185 मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है।
- 25 मई को कुल 20 मामले जिनमें ट्विटर के 17 फेसबुक के तीन मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
- अभी तक कुल 40 एफ आई आर पंजीकृत कराई गई है विभिन्न जनपदों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हॉटस्पॉट
- प्रदेश के 960 हॉटस्पॉट के 517 थाना अंतर्गत 8,21,472 मकानों के 47,49,479 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2,373 है इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या 7,994 है।
- हॉटस्पॉट क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण का विवरण
- प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 50,46,317 के सापेक्ष 3,411 डोर स्टेप डिलीवरी मिल्क बूथ मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है।
- डोर स्टेप डिलीवरी फल सब्जी आदि कुल 4,285 वाहन लगाए गए हैं।
- डोर स्टेप डिलीवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 3,839 है।
- प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 4148 है।
यह भी देखें…शिवपाल ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
स्वास्थ्य विभाग
- अब तक प्रदेश के 75 जिलों से 6,352 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।
- प्रदेश के 74 जनपदों में को रोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2,606 है।
- कुल 271 मामले में नए है।
- अब तक 3,581 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं जबकि 165 लोगों की मृत्यु हुई है।
- पूरे प्रदेश में 78,400 वाट आइसोलेशन एवं 36,419 क्वॉरेंटाइन बेड है।
- वेंटिलेटर बेडों की संख्या 1,466 है।
- पूरे प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 2,711 मरीजों को रखा गया है।
- पूरे प्रदेश में 10,270 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
- प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या 30 है।