Tejas khabar

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, माइग्रेशन कमीशन का नाम तय

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज की कोविड 19 की समीक्षा बैठक में माइग्रेशन कमीशन का नाम सीएम योगी ने तय कर दिया है। माइग्रेशन कमीशन का नाम कामगार सेवायोजन रोजगार कल्याण आयोग होगा । स्किल्ड और नॉन स्किल्ड दोनों तरह के कामगारों को अप्रेंटिश देकर कुशल बनाया जाएगा ।अप्रेंटिश के दौरान कामगारों को निश्चित मानदेय दिया जाएगा । आटोमोबाइल, ड्राइवर, कारपेंटर आदि कामगारों को रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण के निर्देश दिए गए है ।यूपी को गारमेंट्स हब बनाने की सरकार तैयारी कर रही है । सरकार ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों से आज से फीडबैक भी लेना शुरू कर दिया है । बरसात में भी मजदूरों से मनरेगा के तहत पौधारोपण आदि में काम लिया जाएगा । सरकार फेक न्यूज प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई कर रही है । प्रदेश में अब तक 960 हॉटस्पॉट हो चुके है । यहाँ के आसपास इलाकों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है

गृह विभाग

हॉटस्पॉट

यह भी देखें…शिवपाल ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

स्वास्थ्य विभाग

Exit mobile version